लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Tuesday, January 13, 2015

Compress Photo without loosing Quality

अक्सर कई ब्लॉग पढ़ते हुए आपने देखा होगा कि ब्लॉग पोस्ट में लगी फोटो काफी देर बाद खुलती है जब कभी नेट कनेक्शन की गति धीमी हो और ब्लॉग पोस्ट की फोटो खुलने समय लग रहा हो तो चाहते हुए भी वह ब्लॉग बंद कर आगे खिसकना पड़ता है| दरअसल अच्छे डिजिटल कमरों से लिए गए चित्रों का आकार बहुत ज्यादा होता है लगभग २ एम् बी या उससे ज्यादा| 

ज्यादा बड़े आकार की तस्वीरें ब्लॉग पर लगाते समय भी अपलोड होने में ज्यादा समय लेती है तथा पढ़ते वक्त भी खुलने में ज्यादा वक्त लेती है इसी तरह आजकल सोसियल साईटस पर भी चित्र अपलोड करने का चलन जोरों पर है वहां भी यही दिक्कत होती है कई चित्रों का आकार बड़ा होने के कारण खुलने में बड़ा समय लगता है| 
जिसके चलते ब्लॉग पर पाठक बिना पोस्ट पढ़े खिसक लेते है और सोसियल साईटस पर लोग बिना चित्र देखे खिसक लेते है पर इस मुसीबत से चित्र का आकार छोटा कर निपटा जा सकता है| पर चित्रों का आकार छोटा करने पर अक्सर चित्र की गुणवत्ता कम हो जाती है पर अंतरजाल पर ऐसे औजार मुफ्त में उपलब्ध है जो आपके चित्र की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए आपके चित्र का आकार छोटा कर देते है|Caesium एसा ही एक फ्री सोफ्टवेयर है जो चित्र की गुणवत्ता बनाये रखते हुए चित्र का आकार छोटा कर देता है| इसके इस्तेमाल का तरीका निम्न है-

1-यहाँ चटका लगाकर ये सोफ्टवेयर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में संस्थापित करें|और डेस्कटॉप पर बने निशान पर क्लिक कर इसे खोलें|

2- चित्र में दिखाए अनुसार Add पर चटका लगाकर जिस चित्र का आप आकार कम चाहते है वह इसमें जोड़े|



3-चित्र में बताई जगह पर स्क्रोल कर चित्र की गुणवत्ता व आकार निर्धारित करे, व आकार कम किया चित्र कहाँ सहेजना है उस फोल्डर का नाम दें|



4-यदि आकार कम करते समय आप चित्र का प्रीव्यू देखना चाहते है तो वो भी संभव है इसके लिए प्रीव्यू पर क्लिक करे ऊपर मूल चित्र है नीचे आकार कम किये चित्र का प्रीव्यू देखाई देगा|



5- Action पर क्लिक कर Compress!पर क्लिक करें|



6-कुछ ही क्षण में आपको आपके चित्र के आकार का छोटा हो चुकने का संदेश दिखाई देगा|



अब आपके चित्र का बिना गुणवत्ता खोये आकार छोटा हो गया है जिसे आप किसी सोसियल साईट पर अपलोड करें या अपने ब्लॉग या वेब साईट पर सभी जगह यह आराम से खुलेगा और आपके अपलोड करने का समय तो बचेगा ही साथ ही आपका चित्र देखने वाले को भी तकलीफ नहीं होगी|

मैंने इस सोफ्टवेयर से अपने एक चित्र का आकार छोटा किया उस चित्र का मूल आकार 6.31Mb(4000*3000)था जिसे कम्प्रेस करने के बाद उसका आकार 700Kb (4000*3000)रह गया और मूल गुणवत्ता में कोई फर्क भी नहीं पड़ा|

नोट: चित्रों को बड़ा देखने के लिए उनपर क्लिक करें|

Read more: http://www.gyandarpan.com/2011/07/compress-images-without-loss-quality.html#ixzz3OfipxYC6