लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Monday, August 12, 2013

खराब यूएसबी ड्राइव (या एसडी/मिनी एसडी कार्ड) को कैसे ठीक करें

Posted: 06 May 2012 10:08 PM PDT
टीप : यह खराब यूएसबी ड्राइव से डाटा रिकवरी हेतु टिप नहीं है.
कई बार के इस्तेमाल या कंप्यूटिंग गड़बड़ी की वजह से कभी कभी आपका फ्लैश यूएसबी ड्राइव या एसडी/मिनी एसडी कार्ड खराब हो जाता है और कुछ का कुछ मेमोरी बताता है. उदाहरण के लिए, मेरा 8 जीबी पेन ड्राइव मात्र 94 मेबा जगह बता रहा था और विंडोज में फार्मेट करने पर भी जगह इतनी ही बता रहा था. इसका बाकी का 7.10 जीबी जगह जाहिर है, कहीं छुप गया था.
इस तरह की समस्या आमतौर पर तब भी आती है जब आप अपने पेन ड्राइव में बूटेबल लिनक्स तंत्र इंस्टाल करते हैं.
तो अपने पेन ड्राइव के पूरे 8 जीबी स्पेस को पाने के लिए सहायता हेतु मैंने गूगल में कुछ खोजबीन की और यह आसान सा तरीका पाया -
command promt चलाएं
टाइप करें diskpart
enter दबाएं
टाइप करें list disk
enter दबाएं
अपने यूएसबी ड्राइव का नंबर ध्यान से देखें और नोट करें. ध्यान दें कि यदि आपने गलत नंबर नोट किया तो आपके उस संबंधित ड्राइव का डाटा उड़ सकता है.
टाइप करें select disk X
enter दबाएं
(X आपके यूएसबी पेन ड्राइव का नंबर होगा जिसे आपने नोट किया है)
टाइप करें clean
enter दबाएं
टाइप करें create partition primary
enter दबाएं
बस हो गया.
अब विंडोज एक्सप्लोरर में जाएं, यूएसबी पेन ड्राइव को सलेक्ट करें और दायां क्लिक कर फ़ॉर्मेट विकल्प चुनें.
अब आपका ड्राइव वापस अपने पूरे मेमोरी के साथ वापस आ गया है!
--
वैकल्पिक टिप - लिनक्स तंत्र का प्रयोग कर डिस्क को फ़ॉर्मेट करें या जीपार्टेड नामक औजार का प्रयोग कर डिस्क रिकवर करें.
टीप : यह खराब यूएसबी ड्राइव से डाटा रिकवरी हेतु टिप नहीं है.
how to recover space / repair your unusable usb pen drive that shows less space than actual. usb disk size fixer. fix your USB drive that is unusable, unformattable, and reporting 0 bytes / less capacity.

No comments: