लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Saturday, December 01, 2012

गाड़ी चलाते वक्त आपके पास कौन-कौन से कागज़ होने चाहियें ?


अक्सर गाड़ी से चलते वक्त एक डर  सा लगा रहता है की कहीं पुलिस वाला न रोक ले. और ऐसा नहीं है की ये डर  सिर्फ उन्ही लोगों को होता है जिनके पास ज़रूरी papers नहीं होते हैं. भाई ये Universal डर है, हर एक आम भारतीय नागरिक को सताता है. मैंने सोचा की चलो आज इस डर से डरने की बजाय इस डर से लड़ते हैं…आखिर डर के आगे ही तो जीत है……अब मैं इस डर को दूर कर पाने में कितना कामयाब हुआ, इसका पता तो आपको इस  Post  के अंत तक ही चलेगा . तो आइये सबसे पहले नज़र डालते हैं उन necessary papers/documents पर जो गाड़ी चलाते वक्त आपके पास होने ही चाहिए: 
The information given here is as per  Motor Vehicles Act 1988
SNo.
Important Papers
ना होने पे लगने वाला Fine
1
Driving License
Rs. 500-/- या 3 महीने की जेल या दोनों
2
Vehicle Registration Certificate
Rs. 2000-/-
3
Insurance Certificate
Rs. 1000-/- या 3 महीने की जेल या दोनों
4
Road Tax Papers
( Not sure)
5
P.U.C* Certificate
Rs. 100
*PUC:  Pollution Under Control Certificate.
                    
नोट :
  • केवल वर्दीधारी (In-Uniform)  पुलिसवाला  या RTO का कोई ऑफिसर ही आपसे papers demand कर सकता है.
  • ज़रूरी नहीं है की आप सारे original documents ही ले के चलें. आप उनकी XEROX  copy  किसी gazetted officer सेattest करा कर भी रख सकते हैं. पर Driving License  original ही होना चाहिए.
  • यदि आपका Driving License ज़ब्त हो गया हो तो आप उसकी receipt ज़रूर साथ ले के चलें.
  • Helmet या Seat belt के बिना Rs100 fine लगेगा.

No comments: