प्रिंटएफ़स्कैनएफ़. यहां आप हिन्दी में सी भाषा पर काफ़ी लेख प्राप्त कर सकते हैं.
यहां आप सी प्रोग्रामिंग वीडियो ट्रेनिंग के जरिए सीख सकते हैं:
कम्प्यूटर हिन्दी: ये ब्लाग निश्चित रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है जो कि हिन्दी भाषा में कम्प्यूटरी ज्ञान को लाना चाहते हैं. चूंकि पूरी कम्प्यूटर तकनीक का विकास विदेशों में हुआ अत: उसकी सारी शब्दावली अंग्रेजी में ही है. यदि हम उसके बारे में हिन्दी में लिखने की कोशिश करते हैं तो न चाहते हुए भी हिन्दी की हिन्ग्लिश बन जाती है. इस ब्लाग में कम्प्यूटर के ढेर सारे शब्दों का हिन्दी अनुवाद दिया हुआ है. यह ब्लाग हिन्दी के तकनीकी लेखकों के अलावा हिन्दी में अनुप्रयोग विकसित करने वालों के लिए भी खासा उपयोगी है.
इसी ब्लाग से कुछ उदाहरण : virtual memory = आभासी स्मृति, underscore = अधोरेखा.
[कम्प्यूटर हिन्दी के बारे में मेरी टिप्पणी: इस ब्लाग में मुझे वो जानकारी मिली जिसे मैं कई दिनों से खोज रहा था. मुझे तकनीकी लेखन में खासी दिक्कतें आ रही थी क्योंकि हिन्दी में कम्प्यूटर की कोई मानक शब्दावली नही मिल रही थी. computerhindi.blogspot.com के पीछे कार्य कर रहे लोगों को मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद]
श्रीश जी वापस आ गये हैं. नई प्रविष्टियों का इंतजार है
रविरतलामी का हिन्दी ब्लाग: यहां तकनीकी, व्यंग्य, विविध विषयों पर लेख मिलेंगे.
तरकश डाट काम: तरकश में आप अंतर्जाल व तकनीक से संबंधित खबरें प्राप्त कर सकते हैं. व्यक्तिगत कम्प्यूटरी पर भी उपयोगी लेख मिलेंगे.
आओ हिन्दी में कम्प्यूटर सीखें
हिन्दी टेक ब्लाग: इस चिट्ठे से आप नित नए उपयोगी अनुप्रयोगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. चिट्ठे की खास बात: ये चिट्ठा नियमित अद्यतन होता है. माह में तीस से ऊपर प्रविष्टियां आती हैं.
ज्ञान दर्पण के तकनीकी कालम में आपको इंटरनेट, विंडोज, लिनक्स आदि से संबंधित ढेर सारे लेख मिलेंगे. इसके अलावा कम्प्यूटर की समस्याओं के भी समाधान मिलेंगे.
उन्मुक्त जी के चिट्ठे में भी ढेर सारी जानकारियां उपलब्ध हैं, खास तौर से मुक्त स्रोत अनुप्रयोगों के बारे में.
कुन्नू सिंह का ब्लाग: ढेर सारी जानकारियां. विशेष तौर पर वेब होस्टिंग तथा इंटरनेट के बारे में.
कंट्रोल पैनल: अंतर्जाल, तकनीक, संचार व मल्टीमीडिया से संबंधित लेख आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं.
अंकुर गुप्ता का हिन्दी ब्लाग: इंटरनेट एवं साफ़्टवेयर के बारे में इस ब्लाग में जानकारी मिल सकती है. लिनक्स के प्रयोग से संबंधित लेख भी मिलेंगे.
वेब डेवलपमेंट पर अंकुर गुप्ता: अभी तक वेबसाइट डेवलपमेंट तथा प्रोग्रामिंग की जानकारियां मुख्य रूप से अंग्रेजी में उपलब्ध थीं. इस ब्लाग में इन जानकारियों को हिन्दी में उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. यहां आप PHP, Mysql, jQuery, Code Igniter आदि से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा वेब डेवलपमेंट सीख सकते हैं.
अद्यतन १
संचिका : इस ब्लाग में आप एचटीएमएल संबंधी शिक्षण सामग्री प्राप्त कर सकते हैं
अद्यतन २
तकनीक चिट्ठा. इस चिट्ठे में आप वर्डप्रेस, जूमला तथा काम के अन्य औजारों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस चिट्ठे की सामग्री गुणवत्ता अच्छी है परंतु ये चिट्ठा काफ़ी लंबे अरसे अद्यतन नही हुआ है.
* * *
1 comment:
My ex-husband gave out all the signs that he was having an affair but I chose to live in denial and ignore them. He treated me poorly and stopped showing me the love and affection that got me in love with him in the first place. My cup was full and I couldn’t take it anymore. I file for a divorce but I needed proof he was cheating. I was referred to a penetration expert wizardcyprushacker@gmail.com WhatsApp +1 (424) 209-7204(wizardcyprushacker@gmail.com who gave me a remote access to all applications running on his phone in real time. I had all the proof I needed to end the heartache and emotional torture. Don’t lay back and do nothing ladies. If you have a hunch your significant other is cheating go ahead and hack into his phone. You deserve closure and most importantly you deserve a loving relationship.Whatsapp him +1 (424) 209-7204(wizardcyprushacker@gmail.com
Post a Comment