लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Friday, May 10, 2013

वन्दे-मातरम

"गाने दे 'वन्दे-मातरम' मस्जिद में बैठकर,
या वो मुसलमां बता. जो बिन माँ के जन्मा हो.?"

कांग्रेसियों और उसके पालतू कठमुल्लों के बहकावे में मत आओ, भारतीय मुसलमानों...

माँ की इबादत है वन्दे मातरम्...

प्रस्तुत है वन्दे मातरम् का उर्दू अनुवाद-

तसलीमात, माँ तसलीमात
तू भरी है मीठे पानी से,
फल फूलों की शादाबी से,
दक्किन की ठंडी हवाओं से,
फसलों की सुहानी फिजाओं से,
तसलीमात, माँ तसलीमात.

तेरी रातें रौशन चाँद से,
तेरी रौनक सब्जे फाम से,
तेरी प्यार भरी मुस्कान है,
तेरी मीठी बहुत जुबान है,
तेरी बाहों में मेरी राहत है,
तेरे कदमों में मेरी जन्नत है,
तसलीमात, माँ तसलीमात.

वन्दे मातरम्.

अब सब मिलकर बोलो-
"वन्दे मातरम."

No comments: