नाभि टलने को धरण गिरना या नाभि खिसकना कहते हैं। इस स्थिति में पेट में दर्द होता है, दस्त लग जाता है
और किसी दवा से आराम नहीं होता। ऐसे में घर में ही करने वाला उपाय इस प्रकार है- उपाय : सौंफ 10 ग्राम और गुड़ 50 ग्राम पीसकर मिला लें और सुबह खाली पेट अच्छी तरह चबा-चबाकर खा लें।
यदि एक बार खाने पर नाभि ठीक न हो तो दूसरे दिन या तीसरे दिन भी खा लें। इस उपाय से नाभि यकीनन जगह पर आ जाएगी। परहेज : भारी वजन उठाना या झटके के साथ कोई चीज उठाना सख्त मना है।
No comments:
Post a Comment