लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Sunday, November 11, 2012

deepawali special


ये सुझाव ध्यान में रखें deepawali special

“परिणीति” बम को जलाने के बाद ज्यादा पास ना जाएँ,
खतरा हो सकता है

“पूनम पांडे” रॉकेट को थोड़ा टेढा करके दूसरी ओर झुकाएं
और लंबी बोतल में रखकर सलीके से आग लगाएं,
वर्ना सबकुछ जलकर धुँआ धुँआ हो सकता है

“लिओने” बम को बजाने से पहले इसका कवर हटा लें
वर्ना कवर की वजह से पलीते में आग देरी से पकडती है

“आलिया” “मिर्ची” बम को हाथ से पकड़कर जलाने
की कोशिश ना करें, वर्ना आपके माँ बाप की नज़र आप पर
पड़ते ही आपको कायदे से हौंका जायेगा

“बेबो” फुलझड़ी की पैकिंग पुरानी हो चुकी है लेकिन मसाले में
अभी भी वही दम है ..... जलाने से पहले धूप दिखा के
मसाले की ठंडई खत्म करें

कम बजट में, “बिपाशा” बम या “शिल्पा” बम खरीद सकते
हैं .... अच्छी रही तो बजेगी

“सानिया मिर्ज़ा” बम को दीवार पर बजाने से पहले कन्फर्म
कर लें कि दीवार गीली ना हो क्योंकि वैसे भी पिछले कुछ
सालों से इसमें माल पाकिस्तान से इम्पोर्ट किया जा रहा है

“KRK” नाग को जलाने के बाद थोड़ी दूरी बना लें,
क्योंकि जलने से पहले ये सुलगता है और जलने के बाद
सिर्फ गन्दा धुँआ छोड़ता है और राख बनाता है

अगर घर में बच्चे बहुत छोटे हैं तो “शाहिद कपूर” अनार
बजाने को दें, ये इक्को फ्रेंडली भी हैं और बहुत ज्यादा देर
तक नहीं चलता है

अगर आपका कोई मित्र लफंगा टाईप का है
तो “राखी सावंत” हथगोला बम देने से परहेज ना करें
उसकी काबिलियत की असली परीक्षा भी हो जायेगी और
उसे भी मज़ा आएगा

“उदय चोपड़ा” बम पर पैकिंग डेट देखकर भ्रमित ना हों, बस
पैकिंग बदलती रहती है अंदर का मसाला पिछले 6-7 सालों से
नहीं बदला ... ओवरआल फुस्फुसिया है

“रणबीर कपूर” चोकलेट को बजाने से पहले इसकी आस पास
की सभी लड़कियों से एक समान दूरी कन्फर्म कर लें

“अनिल कपूर” 7 आवाज़ वाले बम के ऊपर हालीवूड
की पोस्टर देखकर परेशान ना हों .. अंदर का माल इलाहबाद
के अल्लापुर वाला ही है

“विद्या बालन” चरखी को जलाने से पहले फर्श चिकना रखें
इससे ये घूम घूम कर जलेगी

यो यो टाईप के बच्चों के लिए “सोनम कपूर” फुलझड़ी आई
है मार्केट में

“ऋतिक रोशन” बुलेट बम बजाने के बाद आपको “माचो-मैन”
वाली फिलिंग आएगी

“SRK” बम को जलाने से पहले कन्फर्म कर लें कि आस-
पास "करन जौहर" अनार ना जल
रहा हो ....वर्ना छीछालेदर के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ
आप होंग
26

No comments: