लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Wednesday, September 12, 2012

श्री अजामिल जी …

अजामिल कान्यकूब्ज ब्राह्मण कन्नौज निवासी थे | इनके माता -पिता ने पुत्र का नाम अजामिल रखा था , जिससे वह सच्चा हो गया | ये पूर्व जन्म के ऋषि थे | एक बार अजामिल पराशर और सत्यवती के समागम को देखकर हंसे जिससे ऋषि ने श्राप दे दिया कि तुम्हारा जीवन वेश्या के साथ बीतेगा | काफी अनुनय – विनय करने पर अपराध क्षमा के लिए स्वयं पराशर ऋषि आकर पुत्र का नाम नारायण रखा और अजामिल का उद्धार किया |

अजामिल का माया रुपी वेश्या से मेल हो गया था | ब्राह्मण कूल की विवाहिता पत्नी छूट गयी | वह मद्दपान करने लगा , उसने अपने आचार विचार को दूर फेंक दिया | अपने शरीर को उसके साथ घुला – मिला लिया , जिससे वह महान पापी हो गया |
एक बार संयोगवश विचरते हुए कुछ साधु – संत आए , उनसे किसी दुष्ट ने मजाक में कहा कि अजामिल बड़ा साधु सेवी है , उसी के यहाँ चले जाओ | संत अजामिल के घर पहुँच गए | दर्शन मात्र से ही अजामिल को सतोगुणी बुद्धि आ गयी | संतों में बड़ी श्रद्धा हुई | सावधानी से सेवा करके अजामिल ने उन्हें प्रसन्न कर लिया | संतों के चलते समय अजामिल ने स्त्री समेत उनको प्रणाम किया | इस पर संतों ने आशीर्वाद दिया कि इसके पुत्र होगा और उसका नाम नारायण रखना | कुछ समय बाद पुत्र का जन्म हुआ और अजामिल ने उसका नाम नारायण रखा |
महात्माओं के स्मरण मात्र से ही गृहस्थों के घर तत्काल पवित्र हो जाते हैं , फिर ह्रदय के पवित्र होने की तो बात ही क्या है | फिर दर्शन , स्पर्श , पाद प्रक्षालन और आसन दानादि का सुअवसर मिलने पर तो बात ही क्या है |
अजामिल स्त्री – पुत्र के मोह जाल में लिपटा पड़ा था , इतने में इसके मरने का समय आ गया | अति भयानक यमदूत दिखलाई पड़े | भय और मोहवश अजामिल अत्यंत व्याकुल हुआ | संतो ने कृपा करके बालक का जो नाम रखवाया था , अजामिल ने दुखित होकर नारायण ! नारायण !! पुकारा | भगवान् का नाम सुनते ही विष्णु पार्षद उसी समय उसी स्थान पर दौड़कर आ गए | यमदूतों ने जिस फाँसी से अजामिल को बांधा था , पार्षदों ने उसे तोड़ डाला | यमदूतों के पूछने पर पार्षदों ने धर्म का रहस्य समझाया | यमदूत न माने , अजामिल को पापी समझकर साथ ले जाना चाहते थे , तब पार्षदों ने यमदूत को डांट डपटकर भगा दिया | हारकर सब यमदूतों ने धर्मराज के पास जाकर पुकार की | तब धर्मराज ने कहा कि तुम लोगों ने बड़ा नीच काम किया है , तुम पर गाज गिरे , तुमने बड़ा अपराध किया है | अब सावधान रहना और जहाँ कहीं भी , कोई भी किसी भी प्रकार से भगवान् के नाम का उच्चारण करे , वहां मत जाना | धर्मराज ने यमदूतों से कहा कि अपने कल्याण के लिए तुम लोग स्वयं भी हरी का नाम और यश का गान करो |
बड़े – बड़े महात्मा पुरुष यह बात जानते हैं कि संकेत में , परिहास में अथवा किसी की अवहेलना करने में भी यदि कोई भगवान् के नामों का उच्चारण करता है तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |

No comments: