लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Tuesday, October 02, 2012

अन्ना जी अब भ्रमित हो गये है


Anna ji ab pahlewale Nahi rahe !
अभी हाल ही में अन्ना ने अपना ताजा ब्लाग लिखा जिसमे उन्होने अरविंद केजरिवाल को दोषी ठहराया और कहा कि बार बार मेरा नाम लिया जा रहा है और बोला जा रहा है कि अन्ना ने ही पार्टी बनाने को कहा था जबकि ये झूठ है.....
अन्ना जी की बात मान लेते है 
ये झूठ है पर आपने भी कई बार अपने बयानो से पलट कर झूठ ही बोला है....
आप कहते है राजनीति कीचड़ है तो फिर ये सवाल उठने वाजिब है …

1) पिछले डेड़ वर्ष से हम आंदोलन और अनशन कर रहे हमे क्या मिला???

2) आप ही कहा करते थे कि कोई भी पार्टी जनलोकपाल बिल नही लाना चाहती सारी पार्टीया सिर्फ दो बातो मे एक होती है जनलोकपाल कानून न लाना
और दूसरा अपनी तमख्वाह बढ़ाना तो आज आपकी सोच क्यूं बदल गया??

3)आप 3 अगस्त को कहते है मैं राजनीती में नही जाऊंगा और बाहर रहकर इनके कान मरोड़ूंगा अगर ये कुछ गड़बड़ करते है तो??

4) आप कहते है चुनाव के लिये पैसा कहा से आयेगा और राजनीतिक पार्टी बनाने वाले लोग यदि बेईमान हो गये तो??

5)आप जिस विकल्प की इतने दिनो से रट लगाये है वो आपके द्वारा दिया गया विकल्प यदि बेईमान निकल गया तो??और आंदोलन आप करोगे तो वो पैसा आप कहा से लाओगे??

6) आप कहते है कि मैं इस देश को विकल्प दूंगा??
आपने आजतक खुलकर क्यूं लोगो को ये नही बताया कि जिस विकल्प की बात आप करते हो उसका चयन का तरीका क्या होगा?? यदि वो किसी पक्ष पार्टी का होगा तो आपको ऐतराज होगा या नही??या आपको कोई दिक्कत नही किसी ऐसे व्यक्ति का प्रचार करने में जो कांग्रेस या बीजेपी से है पर ईमानदार है??आप खुलकर आपके विकल्प का अर्थ क्यूं नही समझाते ?

7)आपने पहले क्यू कहा कि जनता से राय मांगी जायेगी 2 बार सर्वे कराये गये लेकिनआप फिर पलट गये..??

8) आपने कभी कहा अरविंद केजरीवाल और मेरा रास्ता अलग पर मंजिल एक फिर अगले ही पल नाम तस्वीर का इस्तेमाल करने से क्यूं रोका जब आपकी मंजिल एक ही है??

9) आप ने अरविंद केजरीवाल से नाता तोड़कर रामदेव से मुलाकात की और मुलाकात कराने वाले संघ के निकले जो पिछले 15 दिनो से आपसे रालेगन मे मुलाकात कर रहे और अगर ये बात गलत थी तो क्यूं इस झूठ का अपने ब्लाग पर पर्दाफाश नही कर रहे?? शायद इसलिये क्यूकी ये सच है।

10) आपने 19सितम्बर की बैठक के बाद मीडीया मे बयान दिया कि आप अपनी देह त्याग देंगे अगर 2014 लोकसभा के पहले जनलोकपाल न आया तो इसका साफ मतलब यही था कि आप अनशन करेंगे??
फिर आपने कल ये बयान क्यूं दिया कि अब अनशन नही करूंगा सिर्फ आंदोलन करूंगा तो वो देह त्यागना आप किस आधार पर बोल रहे थे??


कुल मिलाकर कहने का अर्थ ये अन्ना जी अब भ्रमित हो गये है जो सच्चाई है अब शायद इन्हे खुद याद नही रहता कि पहले क्या बोले और आज क्या बोल रहे.। अन्ना ऐसा लगातार कर रहे जिससे इनकी विश्वसनीयता घटी है..
.कम से कम मुझे तो ऐसा ही लगता है ?
आपकी क्या राय है ?

Priyanka Sudele
https://www.facebook.com/Faceb00kChoupal

No comments: