लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Thursday, October 04, 2012

सरकार और तंत्र के खिलाफ आक्रोशित

सरकार और तंत्र के खिलाफ आक्रोशित एक कार्टूनिस्ट
असीम त्रिवेदी को सत्यमेव जयते के प्रतीक का कार्टून
बनाने के कारण कल गिरफ्तार कर लिया गया
वैसे हम राष्ट्रीय प्रतीकोँ के अपमान विरोध करते हैँ

लेकिन परिस्थितियाँ ऐसी बनती जा रही हैँ कि हर रोज
होने वाले घोटाले आरक्षण की राजनीति मुस्लिम तुष्टीकरण
सरकार की निरंकुशता और जनता के प्रति बिल्कुल भी
जबाव देह ना होने से देशभक्तोँ के दिल मेँ क्राँति का
ज्वालामुखी बन रहा है वो या तो नेताओँ को गोली मारकर
शाँत होगा या फिर शब्दोँ और कार्टूनोँ से ही हम ये आग
बुझाने की नाकाम कोशिश करेँगे...

हमारा सिस्टम कानून भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोशित एक युवक को गिरफ्तार कर लेती है लेकिन...

# मकबूल फिदा हुसैन को भारत माता की नंगी तस्वीर बनाने पर कुछ नहीँ कर पाता

# लालू राबड़ी द्वारा सार्वजनिक सभा मेँ राष्ट्रगान के उपरान्त बैठे रहने पर भी कुछ ना करता

# सचिन द्वारा तिरंगे का केक काटने पर कुछ नहीँ करता

# सानिया मिर्जा द्वारा तिरंगे के सामने पैर रखने पर कुछ ना करता

# कई मॉडल्स अपने नंगे जिस्म पर तिरंगे को छपवा चुकी है

# आजम खान भारत माता को डायन कहता है लेकिन आज वो युपी का गृहमंत्रीया यूँ कहेँ यूपी का किँग मेकर है

# विदेश मेँ कपिल सिब्बल की मेज पर तिरंगा उल्टा लगा हुआ था लेकिन इनको होश नहीँ था

# काँग्रेस अपने चुनाव चिन्ह पंजे मेँ तिरंगे का उपयोग करती है लेकिन यही पंजा आक्रोश निकालने के लिये पैरोँ तले रौँदा जाता क्या इसकी जिम्मेदार काँग्रेस नहीँ है

# हर रोज कश्मीर मेँ तिरंगा जलाया जाता और पाकिस्तानी झंडा लहराया जाता इसके लिये अब तक क्या किया सरकार ने

# मुम्बई हैदराबाद असम मेँ पाकिस्तानी झंडा लहराया लेकिन सरकार को कोई चिन्ता नहीँ...

# देश में यू.पी. बंगाल में रोज 30 हजार गाय को खूले आम काटा जाता है तो भी सरकार चूप है,,,,,

# गौ रक्षा दल के जवानों के हाथों से कोई गौ तस्करी वाला पिटाई पर मारा जाता है तो सरकारी मुकदमा ठोका जाता है,,,,

जवाब है इस निच सरकार के पास ??

वन्दे गौ मातरम् ♥ ♥ जय श्री कृष्णा
जय बजरंग बलि ♥ ♥ जय श्री राम

No comments: