लिखिए अपनी भाषा में


आप यहाँ रोमन अक्षरों में हिंदी लिखिए वो अपने आप हिंदी फॉण्ट में बदल जायेंगे,
पूरा लिखने के बाद आप यहाँ से कॉपी कर कमेन्ट बौक्स में पेस्ट कर दें...

Tuesday, October 16, 2012

हिन्दी में शुद्ध टायप कैसे करें ?

1 - हु के बजाय -  हूँ लिखने के लिये । hoo इससे हू लिख जायेगा । इसके बाद shift बटन दबाये रखकर  ऊपर सबसे कोने में  esc की के ठीक नीचे वाली की  ( ‘ ~) दबा दें । इससे इस तरह ( हू~ ) का लिखा दिखाई देगा । इसके बाद shift से बस उंगली उठाकर । फ़िर से shift  दबाकर m दबायें । हूँ लिख जायेगा ।
2 - अक्सर लोग बङे ऊ की मात्रा नहीं लगा पाते । और पूछना की जगह पुछना लिख देते हैं । यह बहुत आसान हैं । pu की बजाय poo लिखें । या p लिखने की बाद shift दबाये रखकर U दबा दें । पू लिख जायेगा ।
3 - मै या मे पर । या कहीं ( जैसे इस कहीं में ही लगी है ) भी बिन्दी लगाने के लिये mai = मै । इसके  बाद  वही shift दबाये रखकर m दबा दें । मैं लिख जायेगा ।
4 - सबसे महत्वपूर्ण बात लोग पूर्ण विराम लगाना नहीं जानते । और इसकी जगह डाट (  . ) का प्रयोग कर देते हैं । ये भी आसान है । इसके लिये बस shift की दबाये रखकर enter के ठीक ऊपर ( \ ) इस निशान वाली की दबा दें । पूर्ण विराम ( । ) लग जायेगा ।
5 - ॐ लिखने के लिये - सीधा सीधा oum लिखें ।
6 - ऋ लिखने के लिये - shift दबाकर r । इसके बाद shift छोङकर u दबा दें ।
7 - क्ष लिखने के लिये - पहले k इसके बाद shift दबाकर s । इसके बाद सादा ही यानी shift छोङकर h दबायें ।
8 - छ लिखने के लिये - सीधा सीधा shift दबाये रखकर c दबा दें ।
9 - ई लिखने के लिये - shift दबाये रखकर i दबा दें ।
10 - किसी भी शब्द में  ँ ( चन्द्र बिन्दी ) लगाने के लिये shift दबाये रखकर esc के ठीक नीचे ( ~ ‘ ) निशान वाली की दबायें । इसके बाद shift से उँगली उठाकर फ़िर से shift दबाये रखकर m दबा दें ।
11 - ङ न लिख पाने के कारण लोग ड लिख देते हैं । इसके लिये shift दबाये रखकर esc के ठीक नीचे ( ~ ‘ ) इस निशान वाली की दबायें । इसके बाद shift छोङकर g  दबा दें । ङ लिख जायेगा ।
12 - ढ लिखने के लिये shift दबाये रखकर d उसके बाद shift छोङकर सादा h दबायें ।
13 - लेंग्वेज बदलने के लिये । यानी इंगलिश से हिन्दी । हिन्दी से इंगलिश के लिये ।  मेरे साफ़्टवेयर " बाराह पैड " में F11 की का इस्तेमाल होता है । हिन्दी में टायप करते हुये जब मुझे english शब्द लिखने की आवश्यकता होती है । तो मैं F11 की दबा देता हूँ । इसके बाद फ़िर हिन्दी करने के लिये पुनः F11  की दबा देता हूँ ।
14 - ध्यान दें । जब आपका हिन्दी टूल एक्टिव होगा तो पूर्ण विराम ( । ) इस तरह लगेगा । और कुछ लोग गलती से इंगलिश टूल एक्टिव ( टूल से मतलब आप कौन सी भाषा में टायप कर रहे हैं ) स्थिति में पूर्ण विराम लगाते है । वह कुछ इस तरह का ( | )  लगेगा ।
15 - ओ लिखने के लिये सीधा सीधा o दबायें ।
16 - औ लिखने के लिये ou दबायें । औ की मात्रा के लिये भी अक्षर के बाद ou  दबायें । जैसे कौन में k के बाद ou ।
17 - ण लिखने के लिये shift दबाये रखकर n दबा दें । ण लिख जायेगा ।
18 - द्ध - युद्ध क्रुद्ध आदि शब्दों में इस तरह का द्ध का अक्षर जोङने के लिये ddh दबायें ।
19 - वृ - अक्सर अच्छे अच्छे लोग इस  ( बृ ) र को नहीं लगा पाते । और इसकी जगह ब्र या व्र या क्र इस तरह अशुद्ध लिखते हैं । इसके लिये जिस अक्षर में ये र लगाना है । उसको लिखकर । उसके बाद shift दबाये रखकर r और उसके बाद सादा u दबायें ।
20 - ष लिखने के लिये shift दबाये रखकर s और उसके बाद h दबा दें । ष लिख जायेगा ।
21 - हिन्दी टायपिंग में shift का बेहद महत्व और उपयोग है । इसलिये टायपिंग में स्पीड बङाने के लिये । शुद्ध लिखने के लिये । shift दबाये रखकर सभी की को दबाकर देखें । क्या बदलाव होता है ।
22 - द्वार आदि में ऐसा व जोङने के लिये dw यानी द्व । kw यानी क्व आदि लिखते हैं ।


विशेष - ये लेख अभी पूर्ण न समझें । मुझे तो क्योंकि हिन्दी टायप अच्छी तरह से आती है । अतः मुझे अन्दाजा नहीं हो पाता कि आपको कौन से शब्द लिखने में दिक्कत आती है ? अतः आपके द्वारा कमेंट में पूछी गयी बात । और आपके ई मेल आदि से अशुद्धियों कठिनाईयों को जानकर । वो जानकारी मैं इसी लेख में जोङता रहूँगा ।


जिन पाठकों ने अभी भी " बाराह हिन्दी पैड " डाउनलोड नहीं किया । वो निम्न तरीके से कर सकते हैं ।
अपने कम्प्यूटर में " बाराह हिन्दी पैड " BARAHA HINDI PAID मुफ़्त साफ़टवेयर डाउनलोड कर लें । इसके लिये आप गूगल सर्च में BARAH HINDI PAID टायप करें । और सही साईट सिलेक्ट करके ये साफ़टवेयर डाउनलोड कर लें ।
या इस साफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के लिये यहाँ पर क्लिक करें । और ध्यान रहे । फ़्री वाला ही चुनें । BUY NOW वाला नहीं । वैसे साइट और पेज का पता यह है । http://www.baraha.com/download.htm
इस पर भी यहीं से क्लिक करके सीधे वहाँ जा सकते हो ।
 इससे आपका " THEEK ISEE TARAH.. ठीक इसी तरह "  लिखा मैटर हिन्दी में बदल जायेगा । मतलव आप पेज में rajeev ye bataaiye लिखोगे । तो वह अपने आप बदलकर " राजीव ये बताईये " ही लिखेगा

1 comment:

kb rastogi said...

बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए विवेक आपको बहुत - बहुत धन्यवाद